- कार्यालय खोलने और अधिकारियों के बैठने की मांग।
आगरा। (प्रवीन शर्मा )कलेक्ट्रेट परिसर में ड्रग्स विभाग इन दिनों अधिकारी विहीन पड़ा है। विभाग बंद होने और अधिकारियों के न बैठने के कारण दवा विक्रेताओं को समस्याओं का समाधान कराए बगैर बैरंग लौटना पड़ रहा है। दवा विक्रेताओं ने विभाग को खोलने अधिकारियों के बैठने की मांग की है। जिससे कि वे अपने काम को करा सकें । जिला आगरा केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशू शर्मा के नेतृत्व में दवा विक्रेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल ड्रग लाइसेंस नवीनीकरण एवं रिटेंशन के संबंध में ड्रग विभाग के कार्यालय पहुंचा। कार्यालय बंद था। जानकारी करने पर पता चला कि कई दिनों से कार्यालय बंद पड़ा है। कार्यालय में न तो ड्रग विभाग का कोई अधिकारी आता है और न कर्मचारी आते हैं। ऐसे में दवा विक्रेता अपनी समस्या के लिए परेशान हो रहे हैं।
आगरा शहर में लगभग पांच हजार थोक व फुटकर दवा विक्रेता हैं। यदि दवा विक्रेता के समक्ष किसी तरह की कोई समस्या आती है और वह कार्यालय आता है तो कार्यालय बंद मिलता है। इसके बाद दवा विक्रेता पर कार्यवाही हो जाती है। आगरा केमिस्ट एसोसिएशन ने मांग की है कि कार्यालय प्रतिदिन खुले और वहां अधिकारी बैठें।प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अवतार शर्मा, उपाध्यक्ष पिंकी सक्सेना, कोषाध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल,सचिन, मोनू भक्तानी आदि उपस्थित रहे।