बांट-माप विभाग ने चार लाख 72 हजार से ज्यादा शमन शुल्क वसूला




- नवंबर माह में विभिन्न कंपनियों के खिलाफ की गई थी ताबड़तोड़ कार्रवाई।


आगरा। प्रवीन शर्मा

मानक पूरे नहीं करने वाली विभिन्न कंपनियों के खिलाफ बाट माप विभाग ने नवंबर माह में अभियान चलाते हुए उनसे चार लाख 72 हजार पांच सौ रुपये का शमन शुल्क  वसूल किया।

 पैड कमोडिटी रूल्स के अंतर्गत की गई कार्यवाही में नाइन ब्रांड, परी ब्रांड , सोफी ब्रांड के सेनेटरी नैपकिन तथा हगीज एवं फीलफ्री पैड्स के नाम मुख्य रूप से रहे। अभियान के अंतर्गत अमूल कंपनी के पनीर पैक पर मानक घोषणा नियमानुसार अंकित न होने पर 50 रुपये का शमन शुल्क लगाया गया। इसी तरह 9 एवं हगीज की कंपनियों से भी 50 - 50 हजार रुपये के शमन  शुल्क वसूले गए। इसके अलावा बाट माप विभाग ने बट वाइजर कंपनी की बीयर पैक 

पर भी कार्रवाई करते हुए एक लाख 75 हजार रुपये शमन शुल्क वसूला।  अधिकारियों को ग्वालियर रोड धर्म कांटे में कमी मिली।  धर्म कांटा संचालक ने समय-समय पर सत्यापन व 

मुद्राकन नहीं कराया था, इसलिए उसका चालान किया गया।

जिला प्रभारी मां- बांट  सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि बाकी दुकानदारों को भी नियमानुसार वस्तुओं की बिक्री करने को कहा गया है। मानकों का उल्लंघन करने वालों को पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी।

 कार्यवाही के दौरान वरिष्ठ निरीक्षक सुमित्रानंदन भी मौजूद रहे।