एमिटी विश्वविद्यालय में संगठनात्मक प्रसन्नता पर पांच दिवसीय आॅनलाइन शिक्षक विकास कार्यक्रम का आयोजन




नोयडा। उ.प्र.

एमिटी विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के संयुक्त सहयोग से पांच दिवसीय आॅनलाइन शिक्षक विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का विषय संगठनात्मक प्रसन्नता था जिसमें 160 विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया। जिसके तहत आज कोलम्बिया यूएसए के कोलम्बिया काॅलेज, एंट्रेप्रेंयूर्शिप एंड टेक्नोलाॅजी के व्यापार विभाग के डीन डा एजाज अहमद, आईआईटी खड़गपुर के रेखी सेंटर आॅफ एक्सीलेंस फाॅर साइंस आॅफ हप्पिनेस के चेयरमेन श्री सतिंदर सिंह रेखी, दैनिक भास्कर काॅर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष श्री हरीश एम भाटिया, मिस इंडिया 1979 डा (श्रीमती) स्वरूप संपत ने विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी अतिथियों का स्वागत एमिटी विश्वविद्यालयों के ग्रुप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह ने किया। 

कोलम्बिया यूएसए के कोलम्बिया काॅलेज, एन्त्रेप्रेयूर्शिप एंड टैकनोलजी के व्यापार विभाग के डीन डा एजाज अहमद ने कहा कि आज के समय में नेतृत्व का सार बदल गया है और यह टीम को आकार देने में बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होने साझा किया कि उच्च सामाजिक स्वीकार्यता की आवश्यकता है और एसा कुछ करने की जरूरत है जिससे खुशी संस्कृति के माध्यम से आए। उन्होने कहा कि समस्याओं को छोटे टुकड़ों में बाटे और उसे हल करे।

आईआईटी खड़गपुर के रेखी सेंटर आॅफ एक्सीलेंस फाॅर साइंस आॅफ हप्पिनेस के चेयरमेन श्री सतिंदर सिंह रेखी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति इस परस्पर संसार में खुश है, तो वह हजारों लोगों को खुश कर सकता है। उन्होने कहा कि भविष्य की चिंता के डर को समाप्त करने की जरूरत है और इसे वर्तमान से आगे नही बढ़ने देना चाहिए।

एमिटी विश्वविद्यालयों के ग्रुप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह ने कहा कि आज के समय में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे हर आयु वर्ग के व्यक्ति के साथ जुड़ा है जिसके कारण लोगों को अनेक प्रकार की स्वास्थ्य संबधित समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। इस कोरोना काल में जरूरी है कि युवाओं को तनाव से दूर रखा जाए उन्होने शिक्षकों को सलाह दी कि आप छात्रों को खुश रखे और उन्हे अनेक प्रकार की गतिविधियों में वयस्त रखे।

दैनिक भास्कर काॅर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष श्री हरीश एम भाटिया ने कहा कि माता पिता की चिंता से ही बच्चों को अच्छी तरह से पढ़ने एवं कैरियर के लिए एक अच्छी नौकरी पाने के लिए प्रेरणा मिलती है। लेकिन हम सभी को हर प्रकार के कार्य को सम्मान देना चाहिए। उन्होने कहा कि परिवार, समाज के बीच खुले विचार होने चाहिए जिससे किसी भी मुद्दे को दबाया न जाए।