सवांददाता, के,के,कुशवाहा
आगरा ,। जिला आगरा में भूमि बचाओ किसान संघर्ष समिति द्वारा शोक सभा का आयोजन एत्मादपुर ब्लॉक में रखा गया - समिति के सदस्य ने स्वर्गीय मुकेश भारद्वाज पुत्र प्रकाश चंद शर्मा कि 58 साल की उम्र में आकस्मिक मौत पर दुख प्रकट किया सभा में मुकेश भारद्वाज के जीवन पर प्रकाश डाला गया सभी ने दुखी मन से फोटो पर पुष्प अर्पित कर 1 मिनट का मौन धारण किया ,शोक सभा में अध्यक्ष भूमि बचाओ किसान संघर्ष समिति मनोज शर्मा जी, हाथरस महासचिव विजय शर्मा, सियाराम दिवाकर , देवीराम माहौर, अजय कुमार, दीपक भारद्वाज, भारद्वाज जय प्रकाश भारद्वाज ,अभिनेश भारद्वाज ,जगदीश यादव, उदयवीर कुशवाह ,गिर्राज सिंह, श्रीमती फूलन देवी आदि उपस्थित रहे।