भोपाल के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा की ब्राह्मण महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में ब्राह्मण संगठनों ने दिया ज्ञापन




 हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो       

आगरा :  29 नवंबर,अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा व ब्राह्मण प्रोफेशनल एसोसिएशन के संयुक्त तत्त्वाधान में "भोपाल म.प्र. के आई ए एस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण महिलाओं के विषय में की गई अभद्र टिप्पड़ी के विरोध में डॉ.मधु भारद्वाज (राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ) के नेतृत्व में आगरा कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ए डीएम जितेंद्र कुमार को ज्ञापन दिया गया। 

सभी ने माँग की कि शासन इस तरह के गलत मानसिकता के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करे,जिससे भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो सके। इस अवसर पर दीप्ति भार्गव,नीलम शर्मा,ममता पचौरी,अरुण कुमार सारस्वत,सुनीता झा,वंदना तिवारी, पूजा भारद्वाज,सुधा दीक्षित, आरती शर्मा आदि उपस्थित हुए।