वृन्दावन में सीएनएफ कार्यालय का उद्घाटन



वृन्दावन।उ.प्र.

गौतम पाड़ा में श्री गोधाम महातीर्थ, पथमेड़ा के पंचगव्य केंद्र हरिवंश कृपा वेद लक्षणा के सीएनएफ कार्यालय का भव्य उद्घाटन जगतगुरु द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर डॉक्टर राजेंद्रदास देवाचार्य जी महाराज ने गौ माता की प्रतिमा,गौ-पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ किया। मुख्य अतिथि थे ठाकुर श्रीराधावल्लभ मंदिर के सेवाधिकारी राधेश लाल गोस्वामी जी महाराज। 

उद्घाटन के अवसर पर संपन्न हुई संत विद्वत संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जगद्गुरु द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर डॉ राजेंद्रदास देवाचार्य जी महाराज ने कहा कि सनातन वैदिक संस्कृति के सभी 16 संस्कार एवं यज्ञ, हवन, पूजन, आरती, अनुष्ठान आदि में गौमाता से प्राप्त दूध,दही,घी, मक्खन,गोमूत्र एवं गो मय का विशेष महत्व है। इनके बगैर किया गया कोई भी देव अनुष्ठान परमात्मा कभी स्वीकार नहीं करता है।साथ ही स्वस्थ एवं प्रसन्न जीवन का मूल आधार सात्विक आहार ही है।

मुख्य अतिथि ठाकुर श्री राधा वल्लभ मंदिर के सेवा अधिकारी गोस्वामी राजेश लाल जी महाराज ने कहा कि श्री गोधाम महातीर्थ, पथमेड़ा के संस्थापक गौ ऋषि स्वामी दत्त शरणानंद जी महाराज के पावन संकल्पानुसार गौसेवा के जो विभिन्न सेवा प्रकल्प चलाए जा रहे हैं वे स्तुत्य हैं।

श्रीहरिवंश कृपा वेद लक्षणा के संचालक अनिल कुमार अग्रवाल(भगत जी परिवार) ने कहा कि उनके द्वारा वैदिक गौ उत्पाद फाउंडेशन के माध्यम से श्रीधाम वृन्दावन में सभी को श्रीगौधाम पथमेड़ा के पचासों प्रकार के सभी उत्पाद श्रीधाम वृन्दावन में उपलब्ध होंगे। चूंकि वृन्दावन अंतरराष्ट्रीय स्तर का धार्मिक स्थल है। इसलिए इस केंद्र से समूचे विश्व के व्यक्ति लाभान्वित हो सकेंगे। 

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि धर्म व अध्यात्म जगत में तमाम ऐसे सन्त, भक्त व साधक हैं जो कि अपने जीवन में केवल पंचगव्य का ही सेवन करते हैं। अतः पथमेड़ा के इस केंद्र से इन सभी को विशेष लाभ प्राप्त होगा। 

आयोजन में मंगल बधाई, समाज गायन भी किया गया। साथ ही सन्तों-साधकों एवं गौ-भक्तों का स्वागत सत्कार स्मृति-चिह्न व अंगवस्त्र आदि भेंट करके किया गया। 

इस अवसर पर अखिल भारतीय निर्मोही अखाड़ा के अध्यक्ष महंत लाड़िली शरण जी महाराज, हिताश्रम सत्संग भूमि के अध्यक्ष महंत कमल दास जी महाराज,ठाकुर राधावल्लभ मन्दिर के सेवायत युवराज मोहित मराल गोस्वामी (जै-जै), उदित मणि गोस्वामी, अक्षय कुमार गोस्वामी, आनंद लाल गोस्वामी, देवकी नंदन गोस्वामी, ठाकुर प्रियावल्लभ मन्दिर के सेवायत आचार्य विष्णुमोहन नागार्च, सिंहपौर हनुमान मंदिर के महंत सुंदर दास महाराज,बाद ग्राम के समाज मुखिया खेलन बिहारी शर्मा, श्रीमती कान्तिदेवी अग्रवाल, मुरलीधर अग्रवाल, पार्षद रसिक वल्लभ नागार्च, पप्पू सरदार अनिल अग्रवाल, राधाकांत शर्मा, वृन्दावन बालविकास परिषद के संस्थापक विष्णु शर्मा, राघव अग्रवाल, भागवताचार्य रसिया बाबा, श्रीमती शोभा अग्रवाल, श्रीमती मधु अग्रवाल, श्रीमती विजय अग्रवाल एवं श्रीमती मंजू अग्रवाल आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संचालन डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने किया।