स्नातक-शिक्षक चुनाव को लेकर आगरा में दिखा जोश, जानिए अभी तक कितना हुआ मतदान



आगरा ।(के.के.कुशवाहा)

खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य एमएलसी चुनाव को लेकर आगरावासियों में जोश देखा जा रहा है। दोपहर 2 बजे तक आई रिपोर्ट में मुताबिक जहां शिक्षक मतदान (Teacher Vote) लगभग 50 प्रतिशत हो चुका है तो वहीं स्नातक मतदान (Graduate Vote) लगभग 20 प्रतिशत हो चुका है। अन्य जिलों की अपेक्षा अभी तक आगरा में सबसे ज्यादा मतदान हुए हैं। वहीं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी बूथों पर पुलिस बल (Police Force) तैनात हैं। कोविड गाइडलाइन (Covid Guideline) का पालन कराते हुए मतदान प्रक्रिया कराई जा रही है। सभी जगह पोलिंग पार्टियों को रवाना करके प्रेक्षक मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।

उप निर्वाचन अधिकारी (Deputy Election Officer) योगेंद्र कुमार ने बताया कि स्नातक में 22 और शिक्षक में 16 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान में वोटर कार्ड (Voter Card), आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), पासपोर्ट (Passport), परिचय पत्र विकल्प प्रमुख रूप से शामिल किए गए हैं। जिले में 11 जोनल और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट (Sector Magistrate) लगाए गए हैं। 84 माइक्रो ऑब्जर्वर को भी तैनात किया गया है। सुबह 8 बजे से मतदान जारी है।


एसपी सिटी आगरा (SP City Agra) रोहन पी बोत्रे (Rohan Pramod Botre) ने बताया कि एमएलसी चुनाव को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। हर मतदाता को कोविड-19 का पालन कराया जा रहा है। एमएलसी चुनाव की अगर बात करें तो स्नातक सीट में कुल 28213 वोटर जिसमें 17692 पुरुष और 10521 महिला वोटर शामिल है। स्नातक में 56 बूथ बनाए गए हैं तो वहीं शिक्षक सीट पर कुल 7920 वोटर है जिसमें 4339 पुरुष और 3581 महिला वोटर शामिल हैं। इसमें 28 बूथ बनाए गए हैं। कहीं किसी तरीके का वाद विवाद उत्पन्न ना हो। इसके लिए प्रेक्षक हर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।


मतदान के बाद सभी मत पेटियों को आगरा मंडी समिति में रखा जाएगा। मंडी समिति को स्ट्रांग रूम (Strong Room) बनाया गया है जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मत पेटियां मौजूद रहेंगी। आगामी 3 दिसंबर को मतगणना प्रारंभ होगी। स्नातक की मतगणना (Vote Counting) चार और शिक्षक की मतगणना दो चरणों में होगी। 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। एक टेबल पर पांच कर्मचारियों की ड्यूटी होगी। सभी कर्मचारी आठ आठ घंटे की ड्यूटी करेंगे। मतगणना स्थल पर मोबाइल (Mobile), बीड़ी, सिगरेट या गुटखा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।

आगरा जिला मुख्यालय को मॉनीटिरिंग रूम (Monitoring Room) बनाया गया है। जहां पुलिस एवं प्रशासन के बड़े अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पल-पल सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।