पुस्तक पठन की अभिरुचि के लिए हुआ एक अनूठा प्रयास





आगरा।(हि. वार्ता)

गत दिवस समानांतर संस्थान द्वारा यूथ हास्टल में  आयोजित एक साहित्यिक समारोह में प्रयास किया गया कि पठन-पाठन प्रक्रिया में अभीरुचि  को जागृत किया जाए तथा बच्चे भी पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित  हों । इस समारोह की मुख्य अतिथि  प्रोफेसर बीना शर्मा , निदेशक केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा  तथा  अध्यक्ष कथाकार डॉ शशि गोयल  रहीं ।

 संयोजक थे प्रेम सिंह राजावत और  रूपरेखाकार - स्वागताध्यक्ष रहे  डा. राजेन्द्र मिलन ।

 इस समारोह का संचालन सुशील सरित एवं डॉक्टर यशोयश द्वारा किया गया  ।इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पढ़ाई में पूरी तरह से रुचि रखने वाले छात्र संदेश 

को प्रोत्साहित किया गया उसके जन्मदिन पर उसे बधाई दी गई । समानांतर ई मोबाइल डायरी को पूरी पढ़ने के लिए  पाठक वर्ग से प्रार्थना की गई  थी कि वे इसमें जाने -अनजाने अशुद्धियां रह गई हों ,उनको हमें बताएं और सम्पादक मंडल से सम्मानित हों  तो इस संदर्भ में कवयित्री सुनीता सुवेद्र सिंह  सम्मानित की गईं।

इस समारोह में वंदना चौहान, पद्मावती बघेल, डॉ असीम आनंद, नरेंद्र शर्मा गोपाल, रजनी सिंह, इंदल सिंह इंदु, ओम मिलन,  नरेंद्र शर्मा गोपाल, अनीता गौतम,  चारु मित्रा।

     कवयित्रियों एवं कवियों ने  काव्य पाठ,  संस्मरण और  लघु कथाएं भी  प्रेषित कीं ।