आगरा , उ.प्र.
आम आदमी पार्टी आगरा इकाई ने दीवानी चौराहे पर चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति पर किसानों के साथ माल्यार्पण कर माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देने के लिए वहीं से पैदल मार्च शुरू किया गया, जिसको भारी पुलिस बल के माध्यम से रोका गया । बादमें सभी साथियों ने वहीं पर प्रदर्शन एमजी रोड पर ही शुरू कर दिया ।जबरदस्त नारेबाजी हुई तभी थाना न्यू आगरा थाना अध्यक्ष एवं एसपी अविनाश अग्रवाल तथा प्रशासनिक अधिकारियों में से श्रीमान पांडे जी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ने कहा कि आपका ज्ञापन जैसा है वैसे की हालत में माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाया जाएगा लेकिन सुरक्षा कारणों से हम आपको वहां जाने नहीं दे सकते । गतिरोध दूर करने की अपील की गई। तब कार्यकर्ता साथियों ने वहीं पर एसडीएम
जेपी पांडे को ज्ञापन दिया। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील क़ी है कि वह माननीय प्रधानमंत्री जी को समझाएं कि यह किसान विरोधी बिल है, और अगर यह वापस नहीं होता है तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर कर इस आंदोलन को आगे भी बढ़ाएगी ।
वही जिलाध्यक्ष कपिल बाजपेई ने कहा कि आज कार्यक्रम में हमारे किसान जिला अध्यक्ष भाई बने सिंह पहलवान जी को नेतृत्व करना था जिन्हें मौके से उनके घर से पुलिस द्वारा उठा लिया गया है, जो बड़ा निंदनीय है।सरकार जितनी भी तरीके अपनाएं लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता किसी भी प्रकार से रुकेंगे नहीं और इस आंदोलन को गली गली पहुंचाने का काम करेंगे ।
आम आदमी पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लगी है ।
संसद में हमारे सांसद माननीय संजय सिंह जी द्वारा और सड़क पर प्रत्येक कार्यकर्ता के द्वारा इस बिल का विरोध किया जाएगा। इसके बाद सभी साथी कार्यकर्ता बने सिंह जी को छुड़ाने के लिए रवाना हुए और उन्हें सकुशल छुड़ाकर घर वापसी कराके, उनका स्वागत किया। आज के कार्यक्रम - प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कपिल बाजपेई के साथ सुरेंद्र यादव डॉक्टर बी खान अल्बी "प्रदेश सचिव" अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ,वीरेंद्र सिंह ,रामसेवक , अनुज गुप्ता ,आवेश बघेल ,अमित कुमार ,अरविंद ठाकरे ,पारस ,रिहान कुरेशी, नितिन शर्मा ,विनीत बंसल, रमजान अब्बास, शैलेंद्र गायत्री, दिलीप बंसल ,जेके गुप्ता ,गोपाल शर्मा ,चेतन श्रीवास्तव, मोहन सिंह ,नौशाद ,आसिफ ,लकी भाई, रविंद्र सिंह ,जतिन ,बीएस जाट, पवन गुप्ता एडवोकेट ,रियात हुसैन अल्बी, बबलू चौधरी ,हरीश जादौन ,संगम ,विनीत चौहान, रमाकांत ,नरेश, माधुरी शर्मा, नरेंद्र कुमार ,सत्येंद्र कुमार ,लालाराम बाल्मिक, रमेश कमाल, शिव सिंह, सत्येंद्र कुमार पात्रे आदि प्रमुख थे। अब कल के भारत बंद कार्यक्रम में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और किसानों का साथ देंगे।