आगरा में करंट लगाकर आत्महत्या कर रहे किसान का वीडियो वायरल हो रहा है।



 आगरा। के.के.कुशवाहा

बताया जा रहा है की दो भाइयों की रंजिश के चलते एक किसान बिजली के करंट से आत्महत्या कर रहा है। करंट लगाकर आत्महत्या करने का वीडियो वायरल। हो रहा है।

थाना एत्मादपुर के गांव बांसबोडिया के  हरिशंकर त्यागी का अपने छोटे भाई राम नरेश त्यागी समर्शिवल के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। बीते शुक्रवार को राम नरेश त्यागी खेत में सिंचाई के लिए हरिशंकर त्यागी के पास पानी लेने पहुंचा। तो पहले तो हरिशंकर त्यागी ने अपने पुत्रों के साथ डरा धमका कर रामनरेश को भगा दिया लेकिन दोबारा जब वह पानी मांगने पहुंचे तो किसान हरिशंकर ईट से अपने पैरों को कुचलने लगे। और समरसेबल के तार लेकर खुद को करंट लगाने लगे जिस का वीडियो राम नरेश त्यागी के पुत्र रमाकांत त्यागी ने बना लिया ।किसान राम नरेश ने बताया कि वीडियो एत्मादपुर पुलिस को दिखाया लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। हरिशंकर त्यागी अपने पुत्रों के साथ आगरा पुलिस कप्तान कार्यालय में एसएसपी बबलू कुमार के सामने अपनी पीड़ा पाने का आरोप लगाया । पुलिस कप्तान के आदेश पर एत्मादपुर चिकित्सीय परीक्षण कराकर जान से मारने की धारा 307 जैसी कई गंभीर धाराओं में रामनरेश त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही राम नरेश त्यागी और उसका पुत्र रमाकांत त्यागी ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की कोशिश करते हरिशंकर त्यागी की वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।