श्री बालकृष्ण दास जी महाराज का जयंती समारोह

 


वृन्दावन। सेवाकुंज क्षेत्र स्थित वेणुविनोद कुंज व तमालकुंज में प्रख्यात सन्त निकुंजलीला प्रविष्ट बालकृष्ण दास जी महाराज के जयंती महोत्सव के अंतर्गत तमालकुंज स्थित उनके समाधि मन्दिर का पूजन-अर्चन वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य किया गया। वैष्णवाचार्य मारुतिनंदन वागीश के मुख्य आचार्यत्व में महाराजश्री की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक किया गया। वागीश जी महाराज ने कहा कि संतप्रवर बालकृष्ण दास जी महाराज परम् वीतरागी, भगवत्प्राप्त सन्त थे। उन जैसी पुण्यात्माओं का तो अब युग ही समाप्त हो गया है। 

इस अवसर पर महाराजश्री द्वारा रचित पदों का संगीतमय गायन किया गया। महाराजश्री के चित्रपट की शोभायात्रा वेणुविनोद कुंज से यमुना जी के गोविंद घाट तक अत्यंत श्रध्दा व धूमधाम के साथ गाजेबाजे सहित निकाली गई। अखण्ड हरिनाम संकीर्तन भी किया गया। महाराजश्री के जयकारे लगाये गए। प्रसाद बांटा गया। 

इस आयोजन में भागवतपीठ के संस्थापक आचार्य वैष्णवाचार्य मारुतिनंदन वागीश जी महाराज के अलावा रमेशचंद्र सर्राफ, शिवकुमार गोयल, विद्याधर दास, डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, डॉ. चन्देश गुप्ता, रासाचार्य फतेहकृष्ण शर्मा, बाबा अलवेली शरण जी महाराज,पं. रामनिवास शुक्ल, स्वामी मनमोहन शर्मा, रासाचार्य कुंजबिहारी शर्मा, स्वामी देवकीनंदन शर्मा,डॉ. अच्युतलाल भट्ट, राधाकांत शर्मा, राधारमण शर्मा, वृन्दावन दास आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।