वृन्दावन। ( राधाकांत शर्मा )
गौरा नगर कॉलोनी स्थित श्री हनुमत धाम आश्रम में एकादशी उद्यापन व श्री हनुमान जी महाराज का वार्षिक महोत्सव बड़ी ही धूम धाम के साथ संपन्न हुआ। साथ ही सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ का भी आयोजन सम्पन्न हुआ।
आश्रम की महंत श्री कृष्णप्रिया माताजी ने बताया की शुक्रवार को दिल्ली से आए श्री स्नेह बिंदल द्वारा अपनी मनोकामना के सफल होने पर वृंदावन में एकादशी उद्यापन व शनिवार को श्री हनुमान जी महाराज का सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया गया जिसमें शुक्रवार को एकादशी महत्व पर विशेष प्रवचन व उसके उपरांत एकादशी का फलाहार प्रसाद साधु संतों को कराया गया व शनिवार को श्री हनुमान जी महाराज का चोला चढ़ाया गया व सुंदरकांड का सामूहिक गायन पाठ भी हुआ।
इस अवसर पर श्री बृज बिहारी शर्मा,श्री सर्वेश्वर शर्मा, भिक्की, राधाकांत शर्मा, गोविंद शर्मा आदि की उपस्थिति विशेष रही।