- दर्जनभर योजनाओं में लाभान्वित हुए 95 हजार श्रमिक ।
आगरा। प्रवीन शर्मा
उत्तर प्रदेश भवन एवं श्रमिक संनिर्माण योजना के तहत श्रम विभाग में पंजीकृत 95 हजार श्रमिकों को दर्जन भर योजनाओं में लगभग 19 करोड़ रुपये वितरित किए गए।
उप श्रमायुक्त धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया किस श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। एक जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक विभिन्न योजना का लाभ पाने के लिए 95 हजार श्रमिकों ने आवेदन किए थे। जिन्हें अनेक योजना के तहत लाभान्वित किया गया। श्रमिकों के जनकल्याण के लिए श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में सहायक श्रम आयुक्त पल्लवी अग्रवाल की भी विशेष सहयोग रहा
श्रमिकों को इन योजनाओं में किया गया लाभान्वित
मातृत्व शिशु एवं बालिका प्रोत्साहन योजना में 11 करोड़, 36 लाख, 6 हजार 132 रुपये, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना में 5 लाख 42 हजार, चिकित्सा सहायता योजना में 3 करोड़ 62 लाख 54 हजार, पुत्री विवाह अनुदान योजनाव में 2 करोड़, 68 लाख 40 हजार, गंभीर बीमारी सहायता योजना में 10 लाख 1 हजार 208, चेतना योजना में 13 लाख 4 हजार 850, साइकिल सहायता योजना में 8 लाख 57 हजार 500, दुर्घटना सहायता योजना/ मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना में 28 करोड़ 80 लाख, अंत्येष्टि सहायता योजना में 2 करोड़ 92 लाख 5 हजार व आपदा राहत योजना में 7 करोड़ 99 लाख 30 हजार रुपये वितरित किए गए।