आगरा। प्रवीन शर्मा
सरबंश दानी सिक्खों के दसवे गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी जिनका प्रकाश पर्व 20 जनवरी देश ही नहीं विदेशों में धूम धाम से मनाया जाएगा इसी कड़ी में आगरा में केंद्रीय स्तर पर श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वावधान में प्रात 10 बजे से 1 बजे तक मनाया जायेगा
समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया कि इसमे वीर महेन्द्र पाल सिंह सुख मनी सेवा सभा,भाई बृजेन्द्र सिंह हजूरी रागी एवम ज्ञानी कुलविंदर सिंह अपने कथा और कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे
इस अवसर फतेहगढ़ साहिब यात्रा करने वाले जत्थे को भी समाज की तरफ से सम्मानित किया जाएगा
प्रधान कंवल दीप सिंह ने सभी गुरु नानक लेवा संगत को पहुंचने की अपील की