किसान आंदोलन में 45 मौतें होने पर डब्ल्यू एच ओ को दखल देने की अपील।विजयसिंह लोधी



सवांददाता, के,के,कुशवाहा


आगरा । जिला आगरा के समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने विश्व स्वास्थ्य से गठन (who) से तुरंत सरकार से 39 दिनों से चले आ रहे किसान आंदोलन में 45 किसान शहीद हो चुके हैं दूसरी ओर मौसम भी कहर बरपा रहा है वारिश हो रही है किसान तम्बुओं में पानी भर गया है ।ठंड से तथा कुछ किसानों से ऐसी दुर्दशा देखी नही गई तो उन्होंने आत्म हत्या तक कर ली है लेकिन सरकार ने तीनों कानूनों को बापिस लेने के लिए अड़ियल रवैया अख्तयार कर लिया है सरकार के कानों पे जूं तक नही रेंग रही है ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने अबिलम्ब विश्व स्वास्थ्य संगठन को सरकार से ऐसे मौषम में किसानों को हो रही असुविधा तथा मोतो को लेकर सरकार को आगाह कर दखल देने की अपील की है दूसरी ओर दिल्ली ,हरियाणा,पंजाब के बॉर्डरो पर लाखों किसान वुजूर्ग,बच्चे तथा महिलाये देश के प्रत्येक जिले धरने में सामिल है ।दूसरी ओर प्रत्येक जिले की मंडियो से अखबारों व सोशल मीडिया पर भी किसानों की बस्तुओं की खरीद भी ओने पौने दामो पर खरीद का मामला सामने आता रहता है ,फिर भी सरकार अपनी कमी को मानने को तैयार नही है ।किसान  समस्या तथा धरने में बैठे शांत प्रिय किसानों की दुर्दशा व मौसम की मार तथा मौतों को संज्ञान लेते हुए तुरन्त किसानों की समस्याओं को देखते हुए काले कानून को बापिस कराने की सलाह देनी चाहिए ।