छापामार कार्रवाई में ड्रग विभाग ने पकड़ी 50 लाख की दवाएं



आगरा। प्रवीन शर्मा

ड्रग विभाग और थाना  कमला नगर पुलिस ने बलकेश्वर के लोहिया नगर में मंगलवार को छापामार कार्रवाई कर करीब 50  लाख रुपये की दवाएं जप्त की। कार्रवाई के दौरान लाइसेंस के नाम पर फर्जीवाड़ा भी प्रकाश में आया है। 

 बलकेश्वर के लोहिया नगर में पुलिस को दवाओं का अवैध गोदाम चलने की सूचना मिली थी इसके बाद कमला नगर पुलिस और ड्रग्स विभाग ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई कर गोदाम से करीब 50 लाख रुपये की दवाएं जप्त कर ली।बताया जाता है कि दवाओं के गोदाम संचालक के पास लाइसेंस  नहीं था। छापेमारी टीम में ड्रग इंस्पेक्टर नरेश मोहन दीपक , ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा बल्केश्वर चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह आदि थे ।