गौ रक्षा क्रांति एव एक कदम वेलफेयर सोसायटी आगरा द्वारा हुआ दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन




सवांददाता, के,के,कुशवाहा



आगरा । जिला आगरा के ग्वालियर रॉड स्थिति गाँव गढ़ी ठाकुर दास में गौ रक्षा क्रांति एव एक कदम वेलफेयर सोसायटी द्वारा नव युवाओं के लिए दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया है इस आयोजन में गौ रक्षा क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह मुखिया ,गिरीश चौधरी ,रीना सिंह,भावना ,सुनीता सारासत ,पूनम शर्मा, धुर्व चौधरी,  आदि लोग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।  दौड़ प्रतियोगिता में हर जिले से लड़के एव लड़कियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया । आयोजन में जितने वाले विजेता को  प्रथम पुरस्कार 5100 रु दूसरा 3100 रु तीसरा 1100 रु का इनाम घोषित किया गया था इस दौड़ प्रतियोगिता में लड़कों में   प्रथम  पुरुस्कार लखनऊ से विशाल ,दूसरे स्थान पर आगरा से बलवीर,तीसरे स्थान पर एटा से  पवन ने प्रतियोगिता हासिल की और लड़कियों में पहले स्थान पर मथुरा से रेनू चौधरी,दूसरे स्थान पर बरेली से विनीता गुर्जर, तीसरे स्थान पर मुरादाबाद की शिवनी प्रतियोगी भग्यशाली विजेता रहे ।  इन सभी को विजेता के रूप में घोषित कर दिया गया और ईनाम   का पैसा एवं गौ रक्षा क्रांति द्वारा सम्मानित पुरुस्कार दिया गया और दौड़ प्रतियोगिता में हारने वाले प्रतियोगी को गौ रक्षा क्रांति द्वारा भी सम्मानित पत्र दिया गया  इस कार्यक्रम में ज्ञानेंद्र सिंह मुखिया ने कहा कि यह दौड़ प्रतियोगिता हमने  नई पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए रखी गई हैं क्योंकि बच्चे हमारे देश का भविष्य है हमने इनके उज्ज्वल भविष्य को आगे बढ़ाने के लिए यह आयोजन किया है जिससे हर नव युवा पीढ़ी अपना भविष्य को बनाने में कोई गलत कदम  न उठाए इससे नव युवाओं में जागरूकता फैलेंगी और नव युवा पीढ़ी मेहनत करे क्योंकि हमारे भारत में कोई इंसान फ़ौज में है कोई पुलिस ,नेवी एयर फोर्स,तो कोई सफाई कर्मचारी है मगर वह इंसान है कौन वह इंसान एक किसान का पुत्र है जो अपनी मेहनत मजदूरी और माता पिता के आशीर्वाद से आज इस मुकाम पर खड़ा है ठीक उसी प्रकार हम सब यही चाहते हैं कि हमारी जो नव युवा पीढ़ी है वह भी मेहनत करे और अपने देश का नाम रोशन करे  

इस  आयोजन में  वार्ड नं 12 के प्रत्याशी गिरिश चौधरी के  पक्ष  गौ रक्षा क्रांति के पदाधिकारियों  ने कहा कि इस बार हम सभी गौ सेवक उसी व्यक्ति का सम्पूर्ण सहयोग करेंगे जिसका नेतृत्व लगन औऱ  मेहनत जनता के विकास के लिए लाभदायक सहायक होगी उसकी  ही हमारी गौ रक्षा क्रांति   सहायता करेंगी  इस कार्यक्रम में गौ रक्षा क्रांति के राष्ट्र  कोषाध्यक्ष जितेंद्र रावत प्रदेश अध्यक्ष, सुनील फौजदार ,प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा देवेंद्र पंडित ,मंडल अध्यक्ष चंदू परिहार ,अजीत सिंह चाहर, धर्मा फौजदार ,ओम पंडित, जिला संयोजक रवि गोस्वामी एवं सुषपाल चाहर आदि गौ सेवक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस  आयोजन में उपस्थित पत्रकार कृष्ण मुरारी (के,के,कुशवाहा) को उनके अच्छे कार्य और उनकी  मेहनत  लगन के लिए  गौ रक्षा क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष  द्वारा सम्मानित पत्र दिया गया ।