आगरा के भैरवनाथ मंदिर में हुआ भंडारे का आयोजन

 


सवांददाता, के,के,कुशवाहा



आगरा ।आनंदी भैरव नाथ मंदिर में भंडारे का आयोजन कार्यक्रम रहा और भैरव नाथ के दर्शन किए    मुख्य अतिथि रहे माननीय विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी एवं दयालबाग मंडल के अध्यक्ष आदरणीय शर्मा जी महामंत्री प्रेम दास चौधरी जी अनिल जी वर्मा जी अग्रवाल जी समीर अब्बास जी प्रमोद कुशवाहा जी अभिषेक रावत जी सभी देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे अभिषेक जी भाजपा नेता दिनेश कुशवाहा जी ने अपने   विचार रखते हुए कहा विष्णु के अंश भगवान शिव के पांचवे स्वरुप शिव के सेना अध्यक्ष श्री भैरवनाथ को महाकाल तथा काल भैरव के नाम से भी जाना जाता है इनकी उपासना से सभी प्रकार की दैहिक दैविक मानसिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है भोले भंडारी शिव भोलेनाथ की पूजा से पूर्व काल भैरव की पूजा होती है ऐसा वरदान भोलेनाथ ने काल भैरव को दे रखा है इन्हें उग्र देवता माना जाता है मगर शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं इसलिए इन्हें देवताओं का कोतवाल भी माना जाता है श्री काल भैरव अत्यंत कृपालु एवं भक्तवत्सल है जो अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने के लिए तुरंत पहुंच जाते हैं यह देखो एवं शत्रुओं का नाश करने में समर्थ हैं इनके दरबार में की गई प्रार्थना व्यर्थ नहीं जाती शिव स्वरूप होने के कारण शिव की ही तरह हो जाते हैं वक्त को मनचाहा वरदान देते हैं भगवान शिव की सेना में 11 रुद्र और  11  रूप दरिया चौसठ योगिनी अनगिनत  मात्राएं तथा 108 भैरव कालिका पुराण में वर्णन है की बालक गणेश ने सिर काटने से पहले इन्हीं से युद्ध किया था इसलिए भोलेनाथ वीरभद्र  के नाम से जानते हैं हैं