डीआईओएस कार्यालय में तैनात कर्मचारी ,चला भूमाफिया की राह।

 


- पीड़िता  के प्लॉट पर कब्जा करने  की नापाक कोशिश।


-  मौके पर पहुंची पुलिस 

 आरोपी भागे, कार्यवाही की मांग।

आगरा।प्रवीन शर्मा

 जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात कर्मचारी भी भूमाफियाओं की राह पर चलने लगे हैं। वे अपने नापाक मंसूबों के चलते क्षेत्र के लोगों के प्लाटों पर अवैध कब्जा करने से भी बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही एक मामला थाना जगदीश पुरा क्षेत्र के अंतर्गत दीपनगर में देखने को मिला। वहां एक महिला के प्रयोग पर डीआईएस कर्मी और उनके सहयोगियों ने अवैध कब्जा करते हुए  तोड़फोड़ की। प्लाट की  स्वामिनी की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकले। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

   थाना जगदीशपुरा पुलिस  को दी तहरीर में पीड़िता के भाई राकेश अग्रवाल ने कहा है कि उनकी बहन मंजू बाला अग्रवाल का एक प्लॉट दीपनगर में है।प्लाट का नंबर 73 है, जिस पर इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। प्लाट के पीछे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में वरिष्ठ सहायक किशन मोहन त्यागी और उनके   सहयोगियों के प्लॉट हैं।  आरोप है कि किशन मोहन त्यागी और उनके सहयोगियों की प्लाट पर टेढ़ी नजर है। 27 दिसंबर को शाम करीब छह बजे आरोपियों ने मंजू वाला अग्रवाल के प्लांट पर दबंगई दिखाते हुए तोड़फोड़ की और प्लॉट के पीछे के हिस्से को कब्जा करने की कोशिश भी की। पीड़िता ने उसी वक्त इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी वहां से भाग निकले इस मामले में पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है।