गणतंत्र दिवस के अवसर पर ज़करिया एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मुंबई में कार्यक्रम आयोजित






 - जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए, ट्रस्ट के सेक्रेटरी सनी का बर्थडे भी मनाया गया।


मुम्बई।(विजय तस्वीर)

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2021 को ज़करिया एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विजयकरवाडी एसवी रोड, मलाड, मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां ज़करिया घांची सहित ट्रस्ट के सभी जिम्मेदार मौजूद थे। गणतंत्र दिवस का यह सेलेब्रेशन ज़करिया ट्रस्ट के दफ्तर में मनाया गया जहां मलाड पुलिस स्टेशन के अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद थी। आज ही ट्रस्ट के सेक्रेटरी सनी चुग का बर्थडे भी मनाया गया, जहां केक काट कर उन्हें सभी ने बधाई दी।

ज़करिया घांची ने यहां जरूरत मंद और गरीबों को कंबल भी बांटे, साथ ही बच्चों को नोट बुक और गिफ्ट्स भी वितरित किए। 

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए ज़करिया जी ने कहा कि उनका ट्रस्ट ज़करिया एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एक रजिस्टर्ड ट्रस्ट है और पिछले 13 वर्षों से लगातार जनता की भलाई के लिए काम करता रहा है। इस तरह का सेलिब्रेशन भी हर साल किया जाता है जहां गरीबों और जरूरतमंदों को कम्बल और नोटबुक वितरित किए जाते हैं। 

मिस्टर सनी ने यहां बताया कि लॉक डॉउन के दौरान भी ट्रस्ट के द्वारा काफी लोगों को अनाज बांटे गए। यह एक ऐसा ट्रस्ट है जो लोगों की सेवा में दिन रात लगा हुआ है।

ज़करिया एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शिराज शेख ने बताया कि ज़करिया भाई के दिल में जनता की सेवा का जज्बा भरा हुआ है इसलिए वह लगातार लोगों की हेल्प करते रहते हैं।

इस अवसर पर ज़करिया भाई, शिराज शेख, सनी, फिरोज हाशमी, जोएल कैस्टिलिनो, इल्यास लकड़ावाला, उस्मान खान, अब्दुल्लाह अंसारी और समीर शेख विजय तस्वीर जी  भी उपस्थित थे।