सवांददाता, के,के,कुशवाहा
आगरा । जिला आगरा के गांव गामरी में गम्भीर हालात में पड़ी मिली गाय जिसकी स्थिति बहुत ही नाजुक थी गाय के दो पैर टूट चुके थे जब इस बात की सूचना गौ रक्षा क्रांति के पदाधिकारियों को मिली तो सूचना मिलते ही गौ रक्षा क्रांति के पदाधिकारी जिला सयोंजक डॉ रवि गोस्वामी गांव खेड़ा भगोर टीम मलपुरा ,उदय भान सिंह , संजय पंडित, अशोक ,डॉ संजय आदि लोग मौके वारदात पर पहुंच गए और उन्होंने गौ माता का उपचार करना शुरू कर दिया उपचार के दौरान फायदा होने पर गाय को आगरा से मथुरा गोवर्धन सुरभि गौशाला में पहुंचाया गया जहां पर अभी भी गौ माता का सही रूप से उपचार चल रहा है ।
तो वही दूसरी तरफ गौ रक्षा क्रांति सादाबाद दयानतपुर गांव के कुएं मेँ एक नंदी महाराज गिर गए हैँ गौ रक्षा क्रांति के पदाधिकारीयों ने मोके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया एक घंटे कि कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की सहायता से सकुशल बाहर निकलवाया, और डॉक्टर को बुलाकर उसका उपचार भी कराया मोके पर राहुल चौधरी, धीरज सांवलिया जी लवकुश जी अखिलेश जी आदि ग्रामीण मौजूद रहे