एमिटी विश्वविद्यालय में पीएचडी स्कालर्स के नये सत्र की शुभारंभ




नोयडा।उ.प्र.

एमिटी विश्वविद्यालय में पीएचडी स्कालर्स (बैच-जनवरी 2021) के नये सत्र के शुभारंभ हेतु ओरिंयटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला ने विभिन्न संस्थानों के निदेशकों एवं अधिकारियों के साथ नियमों एवं मानकों का पालन करते हुए हवन करके छात्रों के सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस बैच के लिए कुल 160 ( बैच-जनवरी 2021) छात्रों का चुनाव किया गया।

ओरिंयटेशन कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला ने सभी मौजूदा छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना समय के बाद आप पहला बैच है जो एमिटी कैपस में आया है। डा शुक्ला ने कहा कि छात्रों के बीच आज एक अलग खुशी देखी जा सकती है। छात्रों एंव संकाय से विश्वविद्यालय में सकारात्मक वातावरण बना रहता है। एमिटी ने अनुसंधान के माध्यम से इस समस्या को हल करने में अपना योगदान देने का प्रयास किया और सभी अपनी पीएचडी के माध्यम से देश के विकास में अपना योगदान दे सकते है। एमिटी के लिए अनुसंधान सबसे जरूरी है नवोन्मेष के माध्यम से वह मानवता एंव देश के विकास में अपना योगदान देना अहम मानते है।

इस ओरिंयटेशन कार्यक्रम के उपंरात छा़त्रों को पाठयक्रम, नियमों एंव अन्य जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में एमिटी विश्वविद्यालय के डा मनोज पांडेय, एमिटी स्कूल आॅफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट सांइसेस की निदेशिका डा कल्पना शर्मा, इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलाॅजी के डिप्टी डीन डा के एम सोनी सहित कई अधिकारी भी उपस्थित थे।