प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान



सवांददाता, के,के,कुशवाहा



आगरा ।जिला आगरा में प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दयालबाग मंडल परिवार के भाजपा युवा नेता दयालबाग मंडल कार्यकारिणी सदस्य महानगर आगरा समर्पण निधि अभियान चलाकर राम काज में दिल खोलकर दान देने के लिए प्रेरित कर रसीद कटवाई और राम भक्त जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस आयोजन में, प्रमोद कुशवाहा,सलोनी कुशवाहा, ओम प्रकाश कुशवाहा, मंगल सिंह कुशवाहा, एवं भाजपा युवा नेता दिनेश कुशवाहा जी ने इस आयोजन में अपने विचार रखते हुए कहा कि हम सभी राम भक्तों का राम मंदिर निर्माण में पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे क्योंकि भारत एक हिंदू राष्ट्र  देश है और हिदुत्व ही हमारी पहचान है इस संसार की रचना हमारे प्रभु श्री राम चंद जी है जब हमारे प्रभु ने इस संसार की रचना की है तो क्या हम सभी भक्त मिलकर उनके लिए एक मन्दिर का निर्माण नही कर सकते है हमारा उत्तर प्रदेश सरकार से यही कहना कि जल्द से जल्द श्री राम मंदिर का निर्माण किया जाए इस शुभ कार्य में हम सभी राम भक्त मिलकर अपना पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे ।


जय श्री राम

जय भारत माता की