सवांददाता, के,के,कुशवाहा
आगरा ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने मोदी जी व सभी प्रदेशोंके के मुख्यमंत्रियो से कहा है कि अब सेकड़ो वर्षो बाद हमारे देश मे उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राज जी का मंदिर बनाया जा रहा है पूरे देश के दान दाता करोड़ो रूपये तक इस मंदिर के लिए दान दे रहे है ।जिससे भव्य श्री राम मन्दिर बनेगा ।जो विश्व मे भव्यता में कीर्तिमान बनेगा ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने कहा कि सही मायने में तो श्री राम मंदिर का बनाना व देश मे रामराज्य स्थापित करना तभी सार्थक होगा जब रामराज्य की तरह लोग आपस मे भाई चारा बनाकर रखे तथा विल्कुल भी किसी का भय न हो ।केबल भय हो तो केवल खूंखार जानवर का ही डर हो ।इस समय देश मे सराब ब अन्य नशे की लत में बहुत सारे परिवार बरबाद हो रहे है आये दिन नशे बारदाते व आत्महत्याएं व हत्याए,लूतपाट हो रही है ।हमारे देश के होनहार बच्चो का भी भविष्य भी इनके परिवार में नशे के चलन के चलते खराब हो रहा है ।ये सब शराब बंद होने से खत्म हो जाएंगी तथा देश मे इसके लिए भी अलख जगाई जाय तभी रामराज्य स्थापित हो पाएगा ।