जौनपुर:एसपी ने पत्रकार से अभद्रता करने वाले दारोगा को हटाया



पंकज वर्मा

 जौनपुर।खुटहन,

स्थानीय थाने पर तैनात एक एसएसआई को पत्रकार से दुव्र्यवहार करने का खामियाजा झेलना पड़ गया। गुरुवार को  देर रात पुलिस अधीक्षक ने उसका तबादला मछलीशहर थाने पर कर दिया। पुलिस कप्तान द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई पर पत्रकारों ने आपसी बैठक कर प्रसन्नता व्यक्त किया। ज्ञातव्य है कि बीते 25 दिसंबर को एक गांव में कराये जा रहे निर्माण कार्य के बीच उठे विवाद को लेकर एक पत्रकार वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोपाल तिवारी से जानकारी मांगने पहुंचा। वर्दी के रौब में दारोगा ने पत्रकार के साथ दुव्र्यवहार किया। जानकारी होते ही शाहगंज तहसील संघ के सभी पत्रकार आक्रोशित होकर सीओ कार्यालय का घेराव किया। वहां से आश्वासन के बाद भी कार्रवाई में विलंब देख बुधवार को पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर से मुलाकात कर घटना से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की। एसपी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपी दारोगा का तबादला मछलीशहर थाने पर करते हुए मामले की जांच क्षेत्राधिकारी शाहगंज को सौंप दिया।