आगरा में हुआ श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण समर्पण अभियान

 



सवांददाता, के,के,कुशवाहा




आगरा । प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण अभियान भाजपा युवा नेता दिनेश कुशवाह  जी ने अपने  निजी कार्यालय दयालबाग पर रखा  जिसमें सभी राम भक्त जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें उपस्थित राम भक्त अर्जुन वर्मा जी अमित कुशवाहा जी प्रमोद कुशवाहा जी मनीष सोनी जी सौरभ कुशवाहा जी रमेश कुशवाहा जी राजवीर सिंह कुशवाहा जी डॉ घनश्याम परमार जी आदि सभी भक्तजन दयालबाग मंडल परिवार के सभी देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

 आपका अपना युवा भाजपा नेता दिनेश कुशवाह दयालबाग मंडल कार्यकारिणी सदस्य महानगर


 आयोजन में आए हुए सभी राम भक्तों से  माननीय दिनेश कुशवाह जी  ने कहा कि हम सभी राम भक्त हैं इस सँसार के रचेता हमारे प्रभु श्री राम है उन्होंने ही इस संसार का निर्माण किया है राम मंदिर निर्माण को लेकर हम सभी भक्त जोरो से कार्य कर रहे है राम मन्दिर निर्माण में हम सभी भक्तजन अपना पूर्ण सहयोग करेंगे  ।