गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर रिहर्सल हुई शुरू, कोरोना काल में जन सेवा करने वाले होंगे सम्मानित



सवांददाता, के,के,कुशवाहा



आगरा । इन दिनों 26 जनवरी को लेकर गणतंत्र दिवस की तैयारियां बड़े स्तर पर की जा रही है। कोरोना काल में शासन से अभी से स्कूल और कॉलेज खोले जाने की अनुमति नहीं मिली है। मगर फिर भी पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभागों में गणतंत्र दिवस की तैयारियां अभी से देखी जा सकती है। शुक्रवार को आरपीएफ शाखा आगरा पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस की तैयारियों का एक रिहर्सल किया गया जिसमें आरपीएफ पुलिस आगरा शाखा के सभी कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे।


गणतंत्र दिवस की इन तैयारियों में आरपीएफ पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह भी देखा जा रहा था। परेड सलामी, ध्वजारोहण, हर्ष फायर के साथ-साथ वेशभूषा का भी ध्यान रखा गया था।


जहां एक तरफ आरपीएफ पुलिस आगरा शाखा गणतंत्र दिवस की तैयारियां कर रही है तो वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर उन कर्मचारियों का भी सम्मान किया जाएगा जिन कर्मचारियों ने पूरे एक वर्ष जनसेवा और अच्छे कार्य किए हैं।