अमेरिका में हिंसा के बाद लगी इस्तीफों की झड़ी, ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी




डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने आज कैपिटल बिल्डिंग में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. अमेरिकी संसद में हुए बवाल के बाद इसका असर दिखने लगा है और हिंसा को लेकर ही आज ट्रंप प्रशासन के कई अहम लोगों ने अपना इस्तीफा दे दिया.


कैपिटल बिल्डिंग में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के हंगामे के बाद व्हाइट हाउस के डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी सारा मैथ्यू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके अलावा मेलानिया ट्रंप की चीफ ऑफ स्टाफ स्टेफनी ग्रीशन ने भी हिंसा के विरोध में अपना पद छोड़ दिया है.


जो बाइडेन 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल करीब 2 हफ्ते बचा है, लेकिन इस बीच उन्हें तुरंत पद से हटाने की कोशिश हो रही है. डेमोक्रेट्स पार्टी के करीब दो दर्जन से अधिक सीनेटर फिर से महाभियोग लाने की तैयारी में हैं.साभार,एमएच साह