अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में ताजनगरी के कलाकारों को भी मिलेगा मंच




नटरांजलि थियेटर आर्ट्स (एन.टी.ए.) द्वारा आगामी 21से 25 फरवरी 2021 तक आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश विदेश के कलाकारों के साथ ताजनगरी के कलाकारों को भी मिलेगा मंच, इस बार लगभग 10 देशों के कलाकार ऑनलाइन प्रतिभागिता करेंगे व भारत के लगभग 22 राज्यों के चयनित कलाकार आगरा आकर मंच पर प्रदर्शन करेंगे, महोत्सव में डांस, ड्रामा, सिंगिंग, ड्राइंग पेंटिंग, इंस्ट्रूमेंट, किड्स फैंसी ड्रेस, ट्रैडीशनल ड्रेस एवं फैशन शो, काव्य पाठ, मेंहदी, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है, इसी संदर्भ में आज रतन हीरा रिसोर्ट एंड गार्डन में अॉडीशन प्रक्रिया रखी गई, जिसमें आगरा के अलावा फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़, भरतपुर के लगभग 60 डांस, एक्टिंग व सिंगिंग के कलाकारों ने भाग लिया । निर्णायक मंडल में शामिल रहे टोनी फास्टर, त्रिलोक सिंह गहलौत व महेन्द्र राज सिंह ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सत्र में महोत्सव आयोजक अलका सिंह ने सभी कलाओं के देवता नटराज के समक्ष नारियल समर्पित किया, दीप-प्रजवलन किया शांति दूत बंटी ग्रोवर ने, माल्यार्पण किया अमित खत्री ने, इस अवसर उपस्थित रहे लालाराम तैनगुरिया,एस.के.बग्गा,शरद जैन, रितु गोयल, मिथलेश शाक्य, रोहित कात्याल, हरी सिंह गहलौत, अमित कौरा, त्रिलोक सिंह गहलौत, यास्मीन खान, कृष्णा सागर।

अॉडीशन दिया रवि अग्रवाल, रौबी, कामाक्षी पोरवाल, आर्ची शर्मा, भूमि सेंगर, वंश चौहान, वंशिका, अनन्या, आर्यन, अवनी, निखिल, रौशनी, अनामिका, कृष्णा, आशिक, स्वाती, प्राची, निहाल माहौर, राहुल माहौर, रौनक वर्मा, वासु वर्मा, प्रिंस केन, वंश, माही, खुश, अनुष्का, बहार आदि ।

प्रतियोगिता प्रभारी रितु गोयल ने बताया कि अगला ऑडीशन आने वाले रविवार 7 फरवरी को दोपहर 2 बजे से पुनः रतन हीरा रिसोर्ट एंड गार्डन में किया जायेगा जिससे और अधिक कलाकारों को इसका लाभ मिल सके ।