सवांददाता, के,के,कुशवाहा
आगरा ।आगरा जनपद के बाह ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा स्थित विकासखंड का सीडीयो आगरा जे रीभा ने औचक निरीक्षण किया जिससे विकासखंड कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, खामियां मिलने पर जमकर फटकार लगाई कार्य को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश। जानकारी के अनुसार बाह विकास खंड का शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी आगरा जे रीभा ने औचक निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मिली खामियों की शिकायत को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए कि वह ग्राम पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्र भवन एवं परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प और शौचालय का शत प्रतिशत निर्माण कराएं।
विकासखंड निरीक्षण के बाद सीडीओ ने क्षेत्र के गांव ग्राम पंचायत विष्णुपुरा अंतर्गत गांव डेरक स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में कायाकल्प के तहत हुए कार्यों की समीक्षा की, जहां मौके पर हैंड वॉश के लिए लगाए गए नल स्कूल में नजर नहीं आए। स्कूल परिसर का शौचालय भी खस्ताहाल पड़ा हुआ था। स्कूल में बनने वाले मिड डे मील की जानकारी ली गई, स्कूल परिसर में रसोई घर में गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं मिला। इसे लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव को जमकर फटकार लगाई। स्कूल परिसर में विद्युत कनेक्शन होने के बावजूद लाइट की कोई व्यवस्था नहीं मिली। स्कूल के बने कमरों में एक भी पंखा मौजूद नहीं था, जिसे लेकर प्रधानाचार्य को भी फटकार लगाई गई।
इसके अलावा सीडीओ ने ग्राम पंचायत बसंतपुर में अधिकारी द्वारा विकास कार्यों का जायजा लिया गया। सीडीओ जे रीभा ने कहा कि विकास कार्यों में खामियां मिलने पर पंचायत सचिव अरविंद कुमार को सस्पेंड करने की अधिकारी द्वारा हिदायत दी गई है, साथ ही अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।