मुल्जिम के प्रति पुलिसकर्मियों की लापरवाही आई सामने।

 




सवांददाता, के,के,कुशवाहा


आगरा। शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो आगरा पुलिस पर सवाल खड़े करता है। दरअसल इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक मुल्जिम जिसके हाथ में हथकड़ी है और मुलजिम अपनी हथकड़ी और रस्सी लेकर खुद खड़ा हुआ है। मुलजिम के साथ में आये तीन सिपाही मुलजिम से बातचीत में मशगूल है। लापरवाही का यह वीडियो आगरा पुलिस पर सवाल खड़े कर रहा है। ऐसे ही लापरवाही के चलते न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दीवानी इलाके से कई बार मुलजिम फरार हुए और पुलिस कर्मचारियों पर कार्यवाही हुई। इसके बावजूद आगरा पुलिस के अधीनस्थ अभी तक कोई सबक नहीं ले रहे हैं।


यह वीडियो नाई की मंडी थाना क्षेत्र के आगरा जिला मुख्यालय का है। सवाल इस बात का नहीं कि यह मुलजिम बड़ा है या छोटा। सवाल इस बात का है कि मुलजिम के प्रति पुलिस का ऐसा सदव्यवहार आगरा पुलिस के लिए मुसीबत बन सकता है। फिर पछताए का होत जब चिड़िया चुग गई खेत। यानी पुलिस को पहले से ही सतर्क रहना चाहिए। अपराधी छोटा हो या बड़ा मगर पुलिस अपने कर्तव्य को न भूलें।


इतना ही नहीं कई बार यह देखने में आता है कि पुलिस किसी कार्रवाई के मामले में दोनों पक्षों के प्रति न केवल सख्त रवैया अपनाती है बल्कि कभी कबार तो पीड़ित को ही थाना चौकी से दुत्कार कर भगा दिया जाता है। लाज़िमी है कि ऐसे में एक मुल्जिम के प्रति इतनी संवेदनशीलता पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। देखना होगा कि लापरवाही के चलते ऐसे पुलिस कर्मचारियों पर पुलिस अधिकारियों का कब तक चाबुक चलता है।