कृषि मेले में किसानों को लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया




- जनप्रतिनिधियों ने कृषि कानून को बताया किसानों के लिए हितकारी ।


आगरा।प्रवीन शर्मा

शासन के निर्देश पर जिले के कई विकास खंडों में बुधवार को कृषि मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इनमें संबंधित विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने किसानों को लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया। वहीं अपर कृषि निदेशक द्वारा उत्तम पैदावार लेने  की जानकारी भी दी। मेला में कई तरह की सब्जियों से संबंधित स्टॉल्स भी लगाई गई।

    इस बारे में जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि महेंद्र कुमार ने बताया कि कृषि मेले में जनप्रतिनिधियों ने कृषि कानून के तीनों विधायकों पर विस्तृत चर्चा करते हुए इसे किसानों के लिए हितकारी बताया। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को अपने बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा दिलाकर जीवन स्तर उठाने की सलाह भी दी। मेले में विभिन्न योजनाओं द्वारा किसानों के लिए संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी गई। अपर कृषि निदेशक डॉ. ओमवीर सिंह ने किसानों को संतुलित उर्वरक का प्रयोग, जैविक खेती, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व कृषि उत्पादक संगठन के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर विधायक हेमलता दिवाकर, राम प्रताप सिंह चौहान, जितेंद्र वर्मा , महेश गोयल,राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।