ब्रज विकास दल द्वारा जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।




 मथुरा।राधाकांत शर्मा 

बृज सेवा को संकल्पित ब्रज विकास दल द्वारा अध्यक्ष श्री कांत भंडारी के नेतृत्व में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कंबल वितरण का कार्यक्रम का कार्य चल रहा है जिसके तहत  मथुरा शहर में भ्रमण कर कंबल वितरित किए जा रहे है । जिसके तहत स्टेट बैंक चौराया रेलवे स्टेशन रोड,  भूतेश्वर चौराहा, कृष्णा नगर ,गोवर्धन चौराहा, जन्मभूमि लिंक रोड ,डीग गेट ,चौक बाजार आदि स्थलों पर रात्रि में भ्रमण कर  जरूरत मंद लोगो को  कम्बल वितरित किये गए । उपाध्यक्ष माधव गर्ग द्वारा बताया गया कि आगे की श्रंखला में वृन्दावन शहर में कम्बल वितरित किये जायेंगे उसके बाद ग्रामीण इलाकों में भ्रमण कर  सदस्यों द्वारा  वितरण का कार्य चलेगा। एक टीम द्वारा छाता के आस-पास के गांव में कंबल वितरित किए जाएंगे।बृज विकाश समिति द्वारा संचालित बृज विकाश दल द्वारा समय समय पर इस पर प्रकार के जन हित के कार्य किये जाते रहे है।

 वितरण कार्यक्रम में श्री कांत भंडारी ,माधव गर्ग,माधव अग्रवाल, चिन्मय शर्मा,यश तिवारी ,नरेंद्र अग्रवाल, विक्रांत वीर वर्मा,संदीप सिंह ,रविन्द्र गुर्जर आदि   सदस्यों की सहभागिता रही।