किसान आंदोलन में किसानों पर लगे फर्जी मुकदमे वापिस हो,दीप सिद्दू को फांसी हो ।विजय सिंह लोधी




सवांददाता, के,के,कुशवाहा



आगरा ।समाज सेवी व किसान पुत्र विजय सिंह लोधी ने मोदी ,योगी सरकार पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि विगत 26 जनवरी को लाल किले पर सरकार के इशारे पर दीप सिद्दू नामक युवक के फेस बुक लाइव पर प्रत्यक्ष रूप से दिखाई देने बाले युवक पर अभी तक कोई भी कार्यवाही अमल में नही लाई गई जबकि निर्दोष किसानों पर बर्बरता पूर्वक पुलिस बल प्रयोग कर किसानों को पीटा गया तथा भय भीत किया गया तथा संगीन धाराओं में केस दर्ज किए है इतना ही नही जो भी सरकारी सुबिधाये दी जाती थी वो सब बन्द कराई गई जैसे बिजली ,पानी ,इंटरनेटआदि की सुविधा को बंद कराया गया जो दोष पूर्ण है हम इसकी घोर निंदा करते है ।बिचारे किसान भाई पिछले 67 दिन से लगातार अनशन कर रहे है अपनी जमीन बचाने लिए ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के आंदोलन को बैध करार दिया था तो सरकार को इतनी दमनकारी नीति प्रयोग नहो करनी चाहिए थी ।किसान नेता श्री राकेश टिकैत जी जब इतने भाबुक हुए तो किसानों ने रात में ही लाखो की संख्या जाकर आंदोलन को सफल बनाने की ठानी है उस समय तो मैं भी भाबुक हो गया था आंखों से आँसु निकल रहे थे ।आंसू निकले भी क्यो नही किसान अपनी जमीन को बचाने सफल नही हो रहा है तो अब तो जान की बाजी भी लगाने को तैयार है ,दूसरी ओर किसान मजदुर की सरकारी आकड़ो के अनुसार छोटे व सीमांत किसान की औसत आय 5500 रुपये है तथा देश की अर्थ व्यवस्था भी अन्य देशों के मुकाबले बहुत कमजोर हुई है पिछले वर्ष मोदी सरकार ने 16 मिलियन डॉलर कर्ज लिया था फिर भी 560 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा हुआ देश ।जिस दिन किसान जाग गया तो सरकार की नीद उड़ जाएगी ।श्री लोधी ने कहा कि किसान की आत्मा है जमीन ।आत्मा रो रही है तो किसान कैसे चुप बैठ सकता है ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने जल्द मोदी सरकार से तीनो काले कानून बापिस लेने,किसानों पर लगे फर्जी मुदमदमो को बापिस लेने तथा दीप सिद्दू को फांसी दिलाने की मांग करते हुए कहा कि इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व ग्रहमंत्री श्री अमित शाह को इस्तीफा भी दे देना चाहिए