सवांददाता, के,के,कुशवाहा
आगरा। नॉर्थ सेंट्रल जोन ‘लियाफी’ के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही अभिकर्ता अनिल कुमार शर्मा ने अभिकर्ता एवं बीमा ग्राहकों के हितों के लिए लड़ाई शुरू कर दी है। नॉर्थ सेंट्रल जोन के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एलआईसी मंडल प्रबंधक कार्यालय पहुँचा। यहाँ प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक आगरा के अनुपस्थिति में प्रबंधक विक्रय आगरा मंडल मनोज धवन से मुलाकात की और अभिकर्ता एवं बीमा ग्राहकों के हितों के संदर्भ में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम के चेयरमैन एमआर कुमार को संबोधित ज्ञापन सौंपा, साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर वार्ता की और उनके समाधान की मांग उठाई।
हाल ही में लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया लियाफी के नॉर्थ सेंट्रल जोन के अध्यक्ष नवीन कुमार पांडे ने आगरा नगर शाखा प्रथम के अभिकर्ता अनिल कुमार शर्मा को नॉर्थ सेंट्रल जोन लियाफी के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।
उत्तर मध्य क्षेत्र के लियाफी उपाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि एजेंट प्रोफेशनल प्रोटक्शन डे के उपलक्ष में अभिकर्ता और बीमा धारकों की समस्याओं के समाधान व बेहतर सुविधा के लिए 14 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन के रूप में दिया है।
इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से एजेंट रेगुलेशन एक्ट 2017 किस सेक्शन 16 ए और बी और सेक्शन 17 को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की मांग की। अभिकर्ताओं के लिए उपयुक्त पेंशन योजना, हर शाखा में मंडल प्रबंधन और लियाफी के बीच बेहतर तालमेल किया जाए। बीमा धारकों के बोनस राशि को बढ़ाया जाए और पॉलिसी पर लिया गया लोन पर ब्याज कम की जाए, पॉलिसी बांड की गुणवत्ता में सुधार कर उसे समय से उपलब्ध कराया जाए। बीमा धारकों को दी जाने वाली सुविधाओं में इजाफा किया जाए की मांग मुख्य रूप से की।
प्रबंधक विक्रय आगरा मंडल मनोज धवन से अभिकर्ता बंधुओं को उनकी मांगों को लेकर आश्वस्त किया कि उनका संदेश चेयरमैन तक ज्ञापन के रूप में पहुंचा दिया जाएगा और स्थानीय स्तर पर जिन समस्याओं का समाधान हो सकता है उनका समाधान किया जाएगा।