- प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल करेंगे फीता काटकर उद्घाटन।
- 5 और 6 फरवरी को होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन।
- सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के क्षेत्र में संभावनाएं और चुनौतियों के बीच होगी मौजूदा परिस्थितियों पर चर्चा।
आगरा।प्रवीन शर्मा
घरेलू सकल उत्पाद को बढ़ाने के दौरान मौजूदा परिस्थितियों में होने वाली चुनौतियों और संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय आयोजन ताजनगरी में किया जाएगा।
फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा 29 वां राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन ताज नगरी में किए जाने संबंधित जानकारी दी गई। एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव अश्वनी खंडेलवाल ने बताया कि सम्मेलन में उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड सहित सीमावर्ती राज्यों से लघु एवं सूक्ष्म उद्योग से जुड़े उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है। इस संदर्भ में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश भर में औद्योगिक भूमि की उपलब्धता और उसके रेट के संबंध में यह एक गंभीर समस्या है उत्तर प्रदेश में यूपीसीडा एकमात्र औद्योगिक प्राधिकरण है जिसके नीचे सभी औद्योगिक क्षेत्र आते हैं पिछले एक दशक से कोई भी नया इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट नही आया है। यूपीसीडा के माध्यम से विकसित किए गए औद्योगिक क्षेत्रों में न तो पानी की सप्लाई है और ना ही फायर स्टेशन है। परेशानी के वक्त में इन दोनों का होना बेहद आवश्यक है। इस दौरान राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी लागू किए जाने का आईएईए ने स्वागत किया है लेकिन कुछ बिंदुओं पर विसंगतियां हैं। जिस में संशोधन के लिए सरकार को पत्र भेजा गया है।