आगरा।अछनेरा (आर. के.लवानिया)
किसान आन्दोलन के तहत अछनेरा रेलवे स्टेशन पर आज किसानों ने रेल रोको आन्दोलन और अछनेरा रेलवे स्टेशन पर ही धरना प्रदर्शन का आव्हान किया था इसको लेकर आर पी एफ-जी आर पी-और अछनेरा थाने की टीमें सुबह से ही अछनेरा रेलवे स्टेशन पर मुस्तेद रही जिससे किसी भी यात्रियों को कोई असुविधा ना हो और ना ही किसी प्रकार का कोई धरना प्रदर्शन किया जाये
इस दौरान-एस पी रेलवे मोहम्मद मुस्ताक,आर पी एफ इंस्पेक्टर जहान सिंह, अछनेरा थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक,चन्द्रेश गौतम, सोवरन सिंह, अखिलेश,अनुज बलियान, नेपालसिंह,पवन और अन्य पुलिस टीम मौजूद रही