सवांददाता, के,के,कुशवाहा
आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लखनऊ से राजस्थान की तरफ़ जाते हुए एक ट्रक में आग लग गयी। बताते हैं कि चालक ओम प्रकाश पुत्र मांगीलाल निवासी रुधौली थाना सेवर जिला भरतपुर गाड़ी पर चला रहा था तभी अचानक से पिछले दोनों टायरों में आग लग गई। आग लगने से ट्रक का पिछला हिस्सा जल गया। ट्रक के अंदर बैठे चार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
हादसे की सूचना पर पहुंची पीएनसी सेफ्टी टीम, पीएन क्रैन, पीएनसी वाटर टैंक तथा थाना फतेहाबाद पुलिस ने आग पर काबू पाया। ट्रक में चालक सहित 4 लोग सवार थे जोकि सुरक्षित हैं। ट्रक को सड़क किनारे पीली पट्टी में यूपीडा की टीम ने बैरियर लगाकर खड़ा करा दिया।
बचाव कार्य के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि उन्हें एक्सप्रेस वे पर 21 माइलस्टोन पर ट्रक नंबर RJ 07 GC 3549 जोकि लखनऊ से राजस्थान जा रहा था, उसमें आग लगने की सूचना मिली थी। ट्रक को चालक ओम प्रकाश पुत्र मांगीलाल निवासी रुधौली थाना सेवर जिला भरतपुर (राजस्थान) चला रहा था।
अचानक से पिछले दोनों टायरों में आग लग गई। मौके पर मौजूद रहकर फायर ब्रिगेड व पीएनसी वाटर टैंकर के द्वारा ट्रक में लगी आग को बुझाया गया। ट्रक में चालक सहित 4 लोग सवार थे जोकि सुरक्षित हैं। कोई जनहानि नहीं हुई। इसके बाद यातायात को सुचारु रुप से खोल दिया गया।