कार और ट्रेक्टर में हुई टक्कर दो लोग हुए गम्भीर रूप से घायल






आगरा।हि. वार्ता

आगरा के ग्वालियर रोड स्थित तेहरा  पर कार ट्रैक्टर में जा घुसी, मामला यह कि  आगरा की तरफ से एक कार ग्वालियर रोड सैयां की तरफ जा रही थी कार के आगे एक ट्रैक्टर चल रहा था ट्रैक्टर दाएं हाथ पर चल रहा था  कार मालिक का कहना है कि मैं अपनी कार को आग लेने के लिए बाएं हाथ की तरफ चल दिया जैसे ही मैंने अपनी गाड़ी को बाएं हाथ की तरफ मोड़ा वैसे ही ट्रैक्टर के मालिक ने अपने ट्रैक्टर को मिली गाड़ी के आगे अचानक से लगा दिया जिससे मेरी गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के पीछे लगी ट्रॉली में जा घुसी गाड़ी के  अंदर रवि कांत कुशवाह पत्रकार एवं श्रीमती भगवती देवी पब्लिक स्कूल के संस्थापक और पत्रकार कृष्ण मुरारी उस गाड़ी में मौजूद थे कार नम्बर up 80 dv4774

ट्रैक्टर नम्बर up80at2084 है  जो कि गाड़ी की टक्कर होने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए मौके वारदात व आसपास के ग्रामीण मौजूद हो गए और एंबुलेंस को फोन कर दिया थोड़ी देर बाद एंबुलेंस वहाँ पहुंची दोनों घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस द्वारा आगरा के ग्वालियर रोड स्थित राधिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने रविकांत के बारे में बताया कि उनके चेहरे पर काफी चोटें आई हैं जिनकी भरपाई होना नामुमकिन है और दूसरी ओर उनके बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया है तो वहीं दूसरी ओर पत्रकार कृष्ण मुरारी के सिर  में भी काफी गंभीर चोटें आई एवं उनके हाथ पैरों में भी चोटे आई हैं