अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव से पूर्व आगरा के दिवंगत 'कला एवं साहित्य साधकों' के सम्मान में पदयात्रा एवं भावांजलि






आगरा।उ.प्र.


नटरांजलि थियेटर आर्ट्स द्वारा आयोजित छठवें मिशन शक्ति को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव का आयोजन 21से 25 फरवरी 2021 तक कारगिल पेट्रोल पंप के पास रतन हीरा रिसोर्ट एंड गार्डन पर किया जा रहा है जिसमें ऑनलाइन व अॉन-स्टेज़ दोंनों ही प्रकार से पांच दिनों तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सैकड़ों कलाकार प्रतिभाग करेंगें इसी श्रृंखला में महोत्सव के आयोजन से पूर्व आज मौनी अमावस्या के अवसर उस सभी पुन्य आत्माओं के सम्मान में लाल किले से लेकर आगरा होटल तक पद यात्रा निकाली गई जिन्होंने सर्व समाज में अपनी अगृणी भूमिका निभाई है उनको भी समापन स्थल पर सभी कलाओं के देवता नटराज के समक्ष सामूहिक रूप से भावांजलि भी दी गई ।

इस पद यात्रा का संयोजन डा.रेनू महेन्द्रू व डा.पंकज महे2न्द्रू ने किया, समन्वयक किया बंटी ग्रोवर ने, भगवताचार्य अरविन्द जी महाराज ने आगरा किले के द्वार से केसरिया रंग की झंडी दिखाकर यात्रा प्रारम्भ करवाई, जिसमें प्रमुख रूप से ममता बहन के नेतृत्व में ब्रह्मकुमारीज़ की बहनें दर्शन बहन, रीना बहन, योगेश बहन आदि शामिल हुईं ।

माधवी गौ सेवा समिति से शकुंतला अग्रवाल, मीना अग्रवाल, आशा अग्रवाल, सुखमनी सेवा सभा प्रतिनिधि, माथुर वैश्य महिला सभा की प्रतिनिधि, चौधरी सोमा सिंह, राखी अग्रवाल, संजू पुंडीर, अंजू शर्मा, कमलेश शर्मा, नर्गिस, कुसुम प्रजापति, हेमा चौहान, प्रीती गुप्ता, सिंधु गुप्ता, संगीता गुप्ता, नीलम गुप्ता आदि शामिल हुईं ।

इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों में उपस्थित रहे वीर महेन्दर पाल सिंह, डॉ.श्री भगवान शर्मा, प्रीती उपाध्याय समाज सेवी ,निधि बेदी, जावेद अली, संजय गुप्त करूणेश आदि ।

महोत्सव संयोजक अलका सिंह ने बताया कि

पत्रकारिता, रंगकर्म, लोकनाट्य विधा 'भगत', संगीत, नृत्य एवं समाजसेवा से जुड़े जिन साधकों के सम्मान में पदयात्रा एवं भावांजलि दी गयी वे हैं :- 

गोपाल शर्मा गुरु (रंगकर्मी), महेश वर्मा (रंगकर्मी), गोकुल चंद गोकुलेश (भगत खलीफा), राकेश अग्रवाल (भगत खलीफा), केशव तलेगांवकर (संगीतकार), नीरज तिवारी (संगीतकार), मोहित पांडे (नृत्य कलाकार), श्री सुखराम सिंह (कवि), डॉ.अमी आधार निडर (साहित्यकार), प्रताप दीक्षित (कवि), कैप्टन व्यास चतुर्वेदी(कवि), अनूप जिंदल (पत्रकार), पंकज कुलश्रेष्ठ (पत्रकार), आनंद शर्मा (पत्रकार), विजय शर्मा (पत्रकार), बृजेश सिंह (फोटो जर्नलिस्ट), अशोक जैन सीए (समाजसेवी), दिनेश बंसल कातिब (समाजसेवी), रामकुमार अग्रवाल (समाजसेवी), अशोक जैन डाक्टर सोप (समाजसेवी), आनंद वर्मा (समाजसेवी) ।

व्यवस्था संभाली लालाराम तैनगुरिया, रितु गोयल, वीना कौशिक, ममता पचौरी, शरद जैन, टोनी फास्टर, अरुन सिंह, ऋषभ कौशिक, कृष्णा सागर ने ।