स्कूल में नहीं पहुंचते शिक्षक, वीडियो वायरल ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग।

 




सवांददाता, के,के,कुशवाहा



आगरा। जिला आगरा के  खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पुरा भदोरिया मेंप्राथमिक विद्यालय में शिक्षक समय से नहीं आते हैं जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया है जिसमें ग्रामीणों द्वारा कार्रवाई की मांग की गई है। बता दें जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में शिक्षा को लेकर एक तरफ सरकार पूरी तरह से सजग है शिक्षा के स्तर को बढ़ाना चाहती है तो वहीं सरकार की मंशा को शिक्षक ही पलीता लगा रहे हैं योगी सरकार शिक्षकों को हर माह उनका वेतन तो समय से दे रही है मगर बच्चों को शिक्षा नसीब नहीं हो पा रही है ऐसा ही एक वीडियो थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के गांव पूरा भदौरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय का एक ग्रामीण द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है जिसमें स्कूल में बच्चे तो क्लास में उपस्थित हैं मगर अध्यापक समय से नहीं पहुंचे हैं। समय से नहीं आने का आरोप भी लगाया गया है। वायरल वीडियो में स्कूली बच्चे शिक्षकों को समय से नहीं आने कीबाहर ही खेल कर वापस अपने घर चले जाते हैं।में शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की गई है।