- विहिप कार्यकर्ता के हत्यारों को मिले फांसी।
- राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन।
- १० फरवरी को घर में घुसकर कर दी थी हत्या।
आगरा।प्रवीन शर्मा
राम मंदिर निर्माध के निधि संग्रह कर रहे दिल्ली के मंगोलपुरी में रहने वाले विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता की हत्या से रोष में आए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष दीपक अग्रवाल के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा। विहिप कार्यकर्ताओं ने रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहयोग दिए जाने की मांग की।
दिल्ली के मंगालपुरी में रहने वाले विहिप कार्यकता रिंकू शर्मा प्रतिदिन की तरह राम मंदिर निर्माण के लिए अन्य कार्यकर्ताओं के साथ धनराशि संग्रह कर रहे थे। उस समय उन्होंने मोहल्ले के ही कुछ मुस्लिम युवकों पर बार-बार धमकाने का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत विहिप कार्यकर्ताओं ने संबंधित पुलिस थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। शिकायत से बौखलाए मुस्लिम युवकों ने १० फरवरी को रात करीब १० बजे रिंकू के घर पर हमला बोल दिया। घर में रखे गैस लिलेंडर में आग लगाकर पूरे परिवार की हत्या करने की कोशिश की। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने रिंकू की चाकू मारकर हत्या कर दी।