खनन माफिया के गुर्गों की पुलिस से हुई मुठभेड़, तीन दबोचे




-   दो तमंचे, एक कार और तीन ट्रैक्टर ट्रॉली  बराबर।


आगरा। प्रवीन शर्मा

आगरा जिले के जगनेर में बुधवार रात पुलिस की चंबल रेत माफिया के गुर्गों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से दो गुर्गे घायल हो गए। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। 


घटना जगनेर थाना क्षेत्र के सरैन्धी चौराहा की है। बुधवार रात को जगनेर पुलिस सरैन्धी चौराहा स्थित धौलपुर भरतपुर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी, तभी धौलपुर की तरफ से कुछ ट्रैक्टर-ट्रॉली सरैन्धी की तरफ आ रहे थे। ट्रॉली में चंबल नदी की रेत लदी थी। पुलिस ने जब ट्रैक्टर रोकने का इशारा किया तो खनन माफिया के गुर्गों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किए। इसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। इन्हें इलाज के लिए आगरा भेजा गया है। इनके तीसरे साथी को जेल भेज दिया गया।  


पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, एक कार, तीन टैक्टर ट्रॉली बरामद हुए हैं। घटना के बाद एसपी देहात सत्यजीत गुप्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जानकारी ली। एसपी देहात ने बताया कि इलाके में अवैध खनन रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।