5 अक्टूबर को होगा जेपी सभागार में वैश्य सम्मेलन

 


सम्मेलन में जिला व महानगर कार्यकारिणी का होगा शपथ ग्रहण समारोह

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। पांच अक्टूबर को अम्बेडकर विवि के खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में वैश्य सम्मेलन का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जाएगा। भारतीय वैश्य महासभा द्वारा आयोजित सम्मेलन में 500 से अधिक आगरा मण्डल के लोग शामिल होंगे। यह जानकारी भारतीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मेलन में वैश्य समाज के सभी उपसर्गों के मेधावी छात्र-छात्राओं,समाज में अनुकरणीय कार्य करने वाले वरिष्ठ जनों का सम्मान, आगरा जिला एवं महानगर की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण,नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के वैश्य अध्यक्षों तथा समाज के उच्च पदों पर प्रतिष्ठित अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।

सम्मेलन में प्रदेश के मंत्री,विधायक, सांसद आदि विशिष्ट अतिथि भी सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर वैश्य समाज की अपनी जनसंख्या के अनुपात में सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श होगा तथा आगामी विधानसभा चुनावों हेतु वैश्य समाज के प्रत्याशियों के नामों पर भी विचार किया जाएगा। महासभा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ.संजीव कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि भारतीय वैश्य महासभा का संगठन कई राज्यों सहित उत्तर प्रदेश के लगभग 40 जिलों में सक्रिय है। समाज के उत्पीड़न की स्थिति में महासभा सदैव पीड़ितों के साथ खड़ी होकर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि इस सम्मेलन में 65% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल, इंटर,सीबीएसई बोर्ड (कक्षा 10 एवं 12) के छात्र-छात्राएं अपनी मार्कशीट,आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर व्हाट्सऐप नंबर 8218015301 पर भेजकर पंजीकरण करा सकते हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से बंटी भाई, डॉ.अशोक अग्रवाल, श्रीनिवास गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,विनोद मित्तल, राजीव, पोरवाल, विजय गुप्ता, कल्पना अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, दाऊदयाल गुप्ता, आगरा महानगर अध्यक्ष मनोज मोदी, शैलेन्द्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, राकेश गुप्ता आदि  उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - असलम सलीमी