भारतीय परिधानों से सजेगा फैशन शो





आगरा।हि. वार्ता

आज दिनांक 17 फरवरी को नटरांजलि थियेटर आर्ट्स द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव जो कि 21-25 फरवरी रतन हीरा रिसोर्ट एंड गार्डन में आयोजित किया जा रहा है, के लिए होटल गोवर्धन में भारतीय परिधानों पर आधारित एनटीए प्रिंस, प्रिंसेस, मिस्टर, एंड मिसेस ताज सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए आडीशन होटल गोवर्धन, देहली गेट पर रखे गये,

कार्यक्रम का शुभारंभ नटराज के समक्ष नारियल समर्पित करके किया, उद्घाटन सत्र में शामिल हुए आई.आई.एफ.टी. के निदेशक विनीत बवानिया, सारथी आउटडोर के चेयरमैन अंकुर अग्रवाल, दिल से फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक कालरा, सविता कालरा ।

निर्णायक मण्डल में  मिसेस इंडिया शुभी भटनागर, मिस यू.पी. जैस सिंह, अंकुर अग्रवाल, आई.आई.एफ.टी की सेंटर हेड काजल जैन रहीं। दो दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें राजीव कुमार, दीक्षा सिंह, संध्या, मोनिका, नीतू, श्वेता, स्नैपी, कृपा, आशीष लवानियां, अभय प्रताप आदि शामिल रहे, महोत्सव संयोजक अलका सिंह ने बताया कि आडीशन प्रक्रिया कल भी 18 फरवरी को होटल गोवेर्धन में 12 बजे से 4 बजे तक चलेगी जिससे जो प्रतिभागी रह गये हैं वे भी इसमें भाग ले सकें। 

इस कार्यक्रम का संचालन किया टोनी फ़ास्टर ने किया । इस अवसर पर गणमान्य जनों में शामिल हुए बंटी ग्रोवर, एस.के. बग्गा, शरद जैन, लालाराम तैनगुरिया, रितु गोयल, सोमा सिंह, अरुण कुमार सिंह, राखी अग्रवाल, ममता पचौरी, कृष्णा सागर, राजेश कुमार, अरुन सिंह आदि ।