लखनऊ के तकरोही में सात भवन सील।

 


 लखनऊ। प्रेम शर्मा

 नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में आज सात भवन/दुकान बकाए गृहकर का भुगतान न करने पर नगर निगम की टीम ने सील कर दिया। इस दौरान टीम ने पाॅच व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से आंशिक रूप से 2.60 लाख रूपये जमा कराए।

जोनल अधिकारी चन्दशेखर यादव के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह वार्ड मोहल्ला कान्तीनगर तकरोही की दूकान संख्या 636/027 सीसी पर बकाया 2,22,968 रूपये, डीके काॅम्पलेक्स दूकान संख्या 636/एलजीएफ 14-15 पर 84,245, एमआर भवन संख्या 636/269 पर 91,027, भवन स्वाभी पप्पू यादव भवन संख्या 636/032 पर 86,883 रूपये बकाए का भुगतान न करने पर इन्हें सील कर दिया गया। इसके अलावा एपी यादव भवन संख्या 636/002, भवन संख्या 636/004, कैलाश यादव भवन संख्या 6365/001 सभी पर 72,142 -72,142 रूपये बकाए होने पर इन्हें भी सील कर दिया गया। 


लाइसेंस फीस के रूप में वसूले एक लाख 91 हजार

शहर में चल रही बीयर, देशी और अंग्रेजी शराब के दूकानदारों द्वारा बिना लाइसेंस ब्रिकी किए जाने पर नगर निगम के लाइसेंस विभाग ने जुर्माना वसूला गया। इस दौरान एक  लाख, 91 हजार,रूपये जमा कराये गए। कर निर्धारण अधिकारी महेन्द्र कुमार, हर्ष शुक्ला और सुदेश यादव एवं प्रवर्तन दल के मनोज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज एक बार से 50,000 रूपये, 19 रेस्टोंरेंट से 38 हजार, 13 आइसक्रीम पार्लर से 6 हजार 500 रूपये, 15 गेस्ट हाउस और होटल से 45 हजार, बीस बेड से कम संख्या वाले गेस्ट हाउस से दो हजार, पाॅच हास्पिटल,नर्सिग होम पचास हजार और ईट भठ्ठा से पचास हजार रूपये वसूल किए।