आगरा। आर. के.लवानिया
अछनेरा-आज मंगलवार को सुबह दस बजे कस्वा अछनेरा में बैंड बाजे के साथ पुष्प वर्षा कर एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिला श्रद्धालुओं ने करीब एक सौ एक कलश उठाये
कलश यात्रा लाला जगन प्रसाद इंटर कालेज से भरतपुर रोड़ पर होकर कस्वे में फेरी लगाकर लाला जगन प्रसाद इंटर कालेज पर आकर श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि चौधरी यशपालसिंह द्वारा भागवत महा पुराण की आरती की गई सभी भक्तों ने व्यास सत्यदेव भारद्वाज द्वारा की गई भागवत कथा का आनन्द लिया
इस दौरान-गम्भीर सिंह,सभासद योगेंद्र चौधरी उर्फ भूरा पहलवान,भरत सिंह, सुन्दर ठाकुर, अंकित गोयल, खुशी चौधरी, राजबाला, रमा देवी, शशि देवी,और अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे