आगरा।वार्ता संवाददाता
शहीद नगर स्थित रामचंद्र फार्म हॉउस पर राष्ट्रीय हिन्दू परिषद भारत संगठन की विधिवत घोषणा की गयी। संगठन की पहली बैठक में राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला एवं महानगर की कार्यकारणी की घोषणा भी की गयी। नव राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने बताया कि संगठन गौकशी करने वाले असामाजिक तत्वों, तिरंगे का अपमान तथा लव जिहाद करने वालो को क़ानूनी सजा दिलाने का कार्य करेगा। झूठे नेताओ का पर्दाफाश और जातिवाद ख़त्म करने का प्रयास संगठन के माध्यम से किया संगठन हिन्दुओ को एकजुट कर जागरूक करने के उद्देश्य से बनाया गया है। संगठन से जुड़े निर्धन वर्ग के परिवारों को शिक्षा, स्वास्थ्य, विधिक परामर्श एवं विवाह में सहयोग किया जायेगा।
*इन्हें मिली संगठन की जिम्मेदारी*
राष्ट्रीय हिन्दू परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्द पाराशर, राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र राजपूत, प्रदेश अध्यक्ष सेवक लोहिया, प्रदेश महासचिव राजकुमार, जिलाध्यक्ष नितिन गौतम, महानगर सयोजक दिनेश गोयल को सर्व सहमति से चुना गया। प्रताप ठाकुर को प्रदेश गौरक्षा प्रमुख की जिम्मेदारी दी गयी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोनू राजपूत, नितिन गौतम, जीतू ठाकुर, रमन कुशवाह, संदीप चौहान, शिवम् चौहान, किशन पहलवान, शिवम भार्गव, रवि पंडित आदि मौजूद रहे।