बसन्त पंचमी पर हुआ विशाल भण्डारे का आयोजन



आगरा।आर. के.लवानिया

अछनेरा।बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में आज किरावली-अछनेरा रोड़ स्थित नारायणी पैलेस मैरिज होम में मंगलवार सुबह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक राणा ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीपप्रज्वलित किया माँ सरस्वती की वंदना कर सभी भक्तों ने मां सरस्वती काआशिर्वाद प्राप्त किया इसी क्रम में हर साल की भांति एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया सभी भक्तोँ ने भण्डारे का आनन्द उठाया

इस दौरान-नारायणी पैलेस के प्रबन्धक श्री भगवान, निर्मल कुमार(एडवोकेट),डॉ नेमसिंह चौधरी, अशोक राणा, मनीष सिंघल, अजय चौधरी, कुमरबहादुर मिश्रा,योगेंद्र चौधरी(सभासद)और अन्यसदस्य मौजूद रहे