मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव शुरू।

 


मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव शुरू।


आगरा। हि वार्ता

नृत्य, संगीत, कला, साहित्य, रंगमंच एवं संस्कृति के संवर्धन को समर्पित संस्था नटरांजलि थियेटर आर्ट्स द्वारा छठवां अन्तर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव रतन-हीरा रिसोर्ट एंड गार्डन (निकट कारगिल पेट्रोल पम्प, सिकंदरा आगरा) में शुरू हो गया। पुलिस अधीक्षक महोदय नगर रोहन बोत्रे, संजय तोमर, हेमंत भोजवानी, दिनेश अग्रवाल, वरुन पाराशर और वीना अग्रवाल ने नटराज एवं सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वाराणसी के कलाकारों द्वारा अद्भुत सांस्कृतिक व शास्त्रीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। म्यूजिकल नाइट देखकर दर्शक रोमांचित हो गए।

अतिथि देवो भव: की परम्परा पर शहर के गणमान्य जनों द्वारा आगंतुक अतिथि कलाकारों का सम्मान हुआ एवं रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति नेपाल से आए कलाकारों ने नृत्य नाटिका के द्वारा, ग्वालियर से वाणी पाठक द्वारा गणेश वंदना, प्रतिष्ठा अग्रवाल, रायना दुबे, नित्या पाठक, रिद्धि बंसल ने शास्त्रीय नृत्य द्वारा पुरातन विधा का प्रदर्शन किया ।

अपराह्न के कार्यक्रम का शुभारम्भ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ओडिसी नृत्यांगना कविता मोहंती एवं रिशिता मोहंती की युगल प्रस्तुति “नारी तू संसार गर्विता” से हुई। रंगमंच साधिका गुरु मां गुजेश्वरी सिंह की स्मृति में शहर की नौ विभूतियों को नव शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें बबीता साहू, डॉ इन्दू जोशी, निर्मला दीक्षित, डॉ. रेणु महेंद्रू,  दीपिका प्रवीण गुप्ता, प्रीति उपाध्याय, रेनू नंदा, शबाना खण्डेलवाल, डॉ. रेणुका डंग को सम्मानित किया गया।

दूसरे सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व नटराज पूजन कर डॉ. राहुल राज, डॉ. आनंद टाइटलर, नितेश शर्मा, नाट्य शिल्पी केशव प्रसाद सिंह ने किया। संचालन श्रुति सिन्हा ने किया। महोत्सव की मुख्य आकर्षण अर्पिता विश्वास ने शास्त्रीय सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।  सुजाता चटर्जी व ग्रुप द्वारा बंगाल का लोक नृत्य व आसाम की बीहू नृत्य,  बॉलीवुड अभिनेता राजा राना (अलीगढ़) द्वारा मिमिक्री (फिल्म अभिनेताओं की) व कॉमेडी प्रस्तुति दी। वेनीशा दास (बंगाल) ने बॉलीवुड डांस (comp), टम्पा बर्मन (बंगाल) ने कत्थक, मधुरिमा शर्मा (असम) ने सत्रिया नृत्य, सुभाश्री पाल (बंगाल) ने कत्थक, पिपासा दास (बंगाल) ने अर्द्धशास्त्रीय नृत्य  प्रस्तुत किया।

महोत्सव की संयोजक अलका सिंह ने बताया 22 तारीख को भी यही तीन सत्रों में आयोजन होगा साथ ही 3 बजे से सप्त ऋषि अवार्ड विभिन्न क्षेत्रों मे कार्य कर रहे पुरुषों को दिया जाएगा।

व्यवस्थाओं में रितु गोयल, लालाराम तैनगुरिया, सुनील कुमार, ममता पचौरी, निकिता बंसल, डॉ माधवी, सोमा सिंह, राखी अग्रवाल, अनीता गौतम, सिंधु गुप्ता, आशीष लवानियां, वीना कौशिक, ऋषभ कौशिक का योगदान है।